Divya Bhatnagar: कौन थीं एक्ट्रेस दिव्या भटनागर? Corona की वजह से गई जान!
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर अब हमारे बीच नहीं हैं... 34 साल की उम्र में दिव्या का मुंबई में निधन हो गया... उनकी मौत की वजह कोविड-19 संक्रमण बताया जा रहा है साथ ही कहा जा रहा है कि उन्हें निमोनिया भी था... दिव्या पिछले कुछ दिनों से गोरेगांव के अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं... इसी महीने दिव्या की शादी की पहली सालगिरह भी थी...
Comments
Post a Comment