देव उठानी तुलसी एकादसी के बाद 1 बार जरूर सुने यह करुण कथा, बरसेगी लक्ष्मी कृपा ...

Brijnaari Sumi

EKADASHI Date Vrat & Paran Timings 

एकादशी तिथि और तुलसी विवाह समय-

एकादशी तिथि प्रारंभ - 25 नवंबर 2020, बुधवार को सुबह 2.43 बजे से

एकादशी तिथि समाप्त - 26 नवंबर 2020, गुरुवार को सुबह 5.11 बजे

द्वादशी तिथि प्रारंभ - 26 नवंबर 2020, गुरुवार को सुबह 7.47 बजे से

द्वादशी तिथि समाप्त - 27 नवंबर 2020, शुक्रवार को सुबह 7.46 बजे


 सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र धारण kren aur भगवान विष्णु या भगवान श्री कृष्ण का ध्यान कर देवउठनी एकादशी व्रत रखने का संकल्प लें।व्रत न भी करें तो भी ध्यान और पूजा जरूर करें.. चावल, जौ, तामसी चीसों का सेवन न करें।


अपने घर के आंगन में भगवान विष्णु के चरणों की आकृति बनाएं। ध्यान रहें वो आकृति पवित्र स्थान पर ही बनाएं।


फिर एक पलँग पर भगवान विष्णु की मूर्ति या फोटो को सुलाकर एक चद्दर से ढक दें और परिवार सहित भगवान विष्णु को इन मंत्रों के जाप के साथ उठाएं- साथ ही भगवान को उठाने के लिए शंख, घंटा-घड़ियाल आदि बजाएं। 


‘उत्तिष्ठ गोविन्द त्यज निद्रां जगत्पतये।

त्वयि सुप्ते जगन्नाथ जगत्‌ सुप्तं भवेदिदम्‌॥’

‘उत्थिते चेष्टते सर्वमुत्तिष्ठोत्तिष्ठ माधव।

गतामेघा वियच्चैव निर्मलं निर्मलादिशः॥’

‘शारदानि च पुष्पाणि गृहाण मम केशव।’

यदि संस्कृत के श्लोक को पढ़ने अक्षम हो तो हिन्दी में इस मंत्र का पाठ करें-


Comments

Popular posts from this blog